
नई दिल्ली, 21 अगस्त। चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अतिरिक्त सचिव स्तर के दो अधिकारियों को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
आयोग के अनुसार पंचायती राज मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव सुशील कुमार लोहानी और वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के अतिरिक्त सचिव डी. आनंदन पर्यवेक्षक होंगे। इसके अलावा ग्रामीण विकास मंत्रालय के भूमि संसाधन विभाग के संयुक्त सचिव नितिन कुमार शिवदास खाड़े को रिजर्व में रखा गया है।
उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैं। मतदान 9 सितंबर को होगा और उसके बाद मतगणना होगी।