भावनगर, 21 नवंबर। पश्चिम रेलवे में गुजरात के भावनगर मंडल के बावला स्टेशन पर विधायक कनुभाई पटेल ने वेरावल-बनारस ट्रेन को सोमवार को हरी झंडी दिखाकर ठहराव का शुभारंभ किया।
वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि रेल मंत्रालय के आदेशानुसार ट्रेन नंबर 12945/12946 वेरावल-बनारस साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन का बावला स्टेशन पर ठहराव शुरू हो गया है। विधायक (साणंद) कनुभाई पटेल ने गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में मंगलवार को बावला रेलवे स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर ठहराव का शुभारंभ किया।
वेरावल से चलकर बनारस को जाने वाली गाड़ी संख्या 12945 वेरावल-बनारस साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन का बावला रेलवे स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय क्रमशः 1128/1129 बजे है। इसी प्रकार बनारस से चलकर वेरावल को जाने वाली गाड़ी संख्या 12946 बनारस-वेरावल साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन का बावला रेलवे स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय क्रमशः 1055/1056 बजे है। वेरावल से चलने वाली ट्रेन बावला रेलवे स्टेशन पर प्रत्येक सोमवार को तथा बनारस से चलने वाली ट्रेन बावला रेलवे स्टेशन पर 23 नवंबर से प्रत्येक गुरुवार को रुकेगी।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु शर्मा के साथ मंडल के अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी के अलावा बावला की जनता, रेलयात्री एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे। ट्रेन के ठहराव को लेकर रेल यात्रियों एवं बावला की लोगों में काफी खुशी झलक रही थी।