केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णां देवी

गिरिडीह, 31 दिसंबर । केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णां देवी ने कहा कि हाल में सम्पन्न संसद के शीतकालीन सत्र में जनहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित किये गये। उनमे ग्रामीण रोजगार गारन्टी से जुड़ा वीबीजी रामजी- 2025 विधेयक भी शामिल है। इस नये बिल में मजदूरों को 100 दिनों के बजाय 125 दिन सलाना काम मिलेगा। इससे मजदूरों की क्रय शक्ति बढेगी। योजना का चयन खुद ग्रामीण तय करेंगे, लेकिन कुछ लोग इस बिल को लेकर जनता में भ्रम पैदा करने पर अमादा हैं जो सही नहीं है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उक्त बिल आने वाले समय में 2047 विकसित भारत और ग्रामीण मजदूर हित में मील का पत्थर साबित होगा। केन्द्रीय मंत्री बुधवार को गिरिडीह में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रही थीं।

मौके पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष पर  उन्होंने तीखा हमला करते हुए कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार प्रगति की और बढ़ रहा है। केन्द्र सरकार की ओर से लगभग सभी क्षेत्रों में समावेशी विकास के लक्ष्य को लेकर अनेक जनहित में विकास की योजनाएं चल रही हैं। इसका लाभ हर क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी विदेशों में निरंतर देश की छवि धुमिल करने वाले बयान देते रहे हैं। कम से कम नेता प्रतिपक्ष के नाते अब उन्हें ऐसे बयानों से बचना चाहिये।

अन्‍नपूर्णा ने कहा कि केन्द्र की सरकार जनमानस के मुद्दों से जुड़ी जो भी कल्याण की योजनाएं लाती है। नेता प्रतिपक्ष का आलोचना करना उनके स्वभाव का हिस्सा बनता जा रहा है। केंंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार के कार्यकाल में आजादी के पूर्व बने ब्रिटीश जमाने के गिरिडीह रेलवे स्टेशन को नया रूप दिया गया। रेल सेवा के जरिये गिरिडीह को राज्य की राजधानी और देश की राजधानी से जोड़ा गया। पटना-कोलकाता रेल सेवा की प्रक्रिया चल रही है। उन्‍होंने बताया कि केंद्री्य स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने गिरिडीह मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड पर खोलने की स्वीकृति दे दी है। अब आगे की प्रक्रिया तेजी से बढेगी।

मौके पर जिला प्रमुख महादेव दुबे, संदीप डंगैच, मुकेश जालान, दिलीप वर्मा सहित पार्टी के अन्‍य नेता मौजूद थे।