
देहरादून, 10 मई । भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए उत्तराखंड के चार धामों यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ में धाम हेलीकॉप्टर सेवाओं को अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम चारधाम ने श्रद्धालुओं और मीडिया को
सूचना साझा की है। इससे पहले केवल केदारनाथ की हेलीकॉप्टर सेवाएं बंद करने के निर्देश जारी किए गये थे।