उसरी वाटर फॉल का होगा विकास

गिरिडीह , 13 दिसंबर । पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि हिन्दी ,बांग्ला की कई सुपरहिट फिल्मों के आउटडोर शूटिंग के गवाह रहा उसरी वाटर फॉल दस करोड़ की लागत से ईको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हाेगा ।शनिवार को मंत्री शिलान्यास कार्यक्रम में बाेल रहे थे।

उन्हाेंने कहा कि पर्यटकों के लिए कई आधुनिक सुविधाएं जैसे टूरिस्ट हट, पार्क और शौचालय का निर्माण होगा। साथ ही वाटर फॉल को प्लास्टिक-मुक्त क्षेत्र बनाने की घोषणा की गई है। ताकि पर्यावरण संतुलित और स्वच्छ रहे और आनेवाले पर्यटकों को अच्छा अनुभव मिले। मौके पर मंत्री ने बदलाव को लेकर विस्तार से अपनी योजना को साझा किया ।

इस दौरान डीएफओ मनीष तिवारी ने कहा कि दो वाच टावर बनाए जाने है। इसमें पर्यटक पूरे पिकनीक स्पॉट की सुंदरता निहार सकते है। पर्यटकों के लिए शौचालय निर्माण के साथ कैफ़ेटेरिया का निर्माण होना है।

पर्यटकों का वेलकम प्रवेश द्वार के साथ होगा। बच्चों के लिए झूले लगने है। इलेक्ट्रिक वाहन भी चलाए जाएगे। कार्यक्रम में जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह सहित वाटर फॉल सुरक्षा समिति के सदस्य पार्टी के अनेक कार्यकर्ता और अन्य लोग मौजूद थे ।

उल्लेखनीय है कि अनुपम प्राकृतिम सौंदर्य  से अच्छादित इस प्रमुख पिकनिक स्पोर्ट उसरी फॉल में कई सुप्रसिद्ध हिंदी और बांग्ला फिल्म की शूटिंग हुई है l बाबा वैद्यनाथ धाम पर बनायी गई धार्मिक हिन्दी फिल्म ” गंगा धाम, गुलमोहर , दुरंतो चटाई , कई अन्य बांग्ला की चर्चित फिल्में शामिल है। इसके अलावा कई खोरठा और भोजपुरी एलबम की शूटिंग होती रही है। नोबेल पुरस्कार प्राप्त गुरुदेव रविद्र नाथ टैगोर ने अपनी कविताओं में भी  इस स्‍थल के  प्राकृतिक सौन्दर्य का वर्णन किया है।