मोंटेवीडियो, 05 नवंबर। उरुग्वे के गृह मंत्री लुइस अल्बर्टो हेबर, उप मंत्री गुइलेर्मो मैकिएल और संचार एवं रणनीति मामले के लिए राष्ट्रपति के सलाहकार रॉबर्टो लाफ्लुफ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वांछित ड्रग-तस्कर को पासपोर्ट जारी करने के मामले के बीच इस्तीफा दे दिया है।
मीडिया रिपोर्ट में रविवार को यह जानकारी प्रसारित की है। मीडिया ने रिपोर्ट में बताया है कि राष्ट्रपति लुइस लैकले पो ने शनिवार को एक सम्मेलन में कहा कि उन्होंने अधिकारियों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि गृह मंत्रालय के सचिवालय के महानिदेशक निकोलस मार्टिनेली उरुग्वे के गृह मंत्री का पद संभालेंगे, जबकि उद्योग, ऊर्जा एवं खनन मंत्री उमर पगनिनी देश के नए विदेश मंत्री होंगे।
उल्लेखनीय है कि उरुग्वे के विदेश मंत्री फ्रांसिस्को बस्टिलो ने गुरुवार को लीक हुए फोन कॉल के बाद इस्तीफा दे दिया था। उन पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने ड्रग-तस्कर सेबेस्टियन मार्सेट के पासपोर्ट जारी करने की जांच में बाधा डालने की कोशिश की थी। कथित तौर पर इसके कारण राष्ट्रपति के लिए राजनीतिक संकट पैदा हो गया था। मार्सेट को कथित तौर पर 2021 में उरुग्वे के विदेश मंत्रालय के माध्यम से एक दिन में एक नया पासपोर्ट प्राप्त हुआ था। उस समय वह वह संयुक्त अरब अमीरात में हिरासत में था।