
बीरभूम, 01 सितंबर । जिले के सिउड़ी प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को यूनिफ़ॉर्म को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। आरोप है कि विद्यालय की प्रधान शिक्षिका दीपा दत्ता दे ने नियमों का हवाला देते हुए एक छात्र का शर्ट उतरवा दिया। घटना से बच्चा मानसिक रूप से आहत हो गया और अभिभावकों ने स्कूल परिसर में आकर प्रदर्शन किया।
राज्य सरकार की ओर से छात्रों को हाफ शर्ट और बैज अनिवार्य यूनिफ़ॉर्म के रूप में उपलब्ध कराए गए हैं। सोमवार को एक छात्र फूल शर्ट पहनकर विद्यालय पहुंचा। इसे नियमों के खिलाफ बताते हुए प्रधान शिक्षिका ने कथित तौर पर उसका शर्ट उतरवा दिया।
दूसरी तरफ परिवार का आरोप है कि अनुशासन जरूरी है, लेकिन बच्चों को इस तरह कपड़े उतरवाकर सजा देना उचित नहीं। इससे उनके मन पर गहरा असर पड़ता है। शिक्षिका चाहतीं तो हमें बुलाकर चेतावनी दे सकती थीं।
प्रधान शिक्षिका दीपा दत्ता दे का कहना है कि उनका उद्देश्य छात्र को अपमानित करना नहीं था, बल्कि समझाना था। उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि सरकार द्वारा दिए गए यूनिफ़ॉर्म के बावजूद छात्र अन्य कपड़े क्यों पहनेंगे? मैंने थोड़े समय के लिए ही उसे यह अनुभव कराना चाहा कि बिना शर्ट के कैसा लगता है।
घटना पर प्राथमिक शिक्षा परिषद के चेयरमैन प्रलय नायक ने प्रतिक्रिया दी है कि मैंने पूरे मामले की जानकारी ली है। मंगलवार को शिक्षिका से बात की जाएगी।