लखनऊ, 22 मई । उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने वाराणसी में जैतपुरा इलाके से संदिग्ध पाकिस्तानी जासूसी तुफैल को गिरफ्तार किया है। पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन ​तहरीक ए लब्बैक के नेता मौलाना शाद रिजवी के वीडियो को वाट्सएप ग्रुप में शेयर करने, बाबरी मस्जिद का बदला लेने, गजवा ए हिन्द करने, भारत में शरीयत लागू करने जैसे संदेशों को तुफैल ने साझा किया था।

एटीएस के मुताबिक पाकिस्तान के वाट्सएप ग्रुप का लिंक तुफैल ने कई लोगों को साझा किया था। तुफैल करीब छह सौ से अधिक पाकिस्तानी नम्बरों के सम्पर्क में था। तुफैल ने राजघाट, नमो घाट, ज्ञानवापी, रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद के चित्र एवं जानकारी पाकिस्तानी नम्बरों पर साझा की थी। गिरफ्तारी के बाद एटीएस के अनुसार तुफैल का हाल पता दोषीपुरा, थाना जैतपुरा है। उसके पिता का नाम मकसूद आलम है। उसके पास से मोबाइल एवं सिम कार्ड बरामद हुए है, जिसकी यूपी एटीएस जांच कर रही है।