
कोलकाता, 04 अक्टूबर । दक्षिण 24 परगना जिले के आनंदपुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक वृद्ध की अस्वाभाविक मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना बसंती हाईवे स्थित बंटाला बस स्टैंड के समीप हुई।सुबह लगभग 09:40 मिनट पर लगभग 65 वर्षीय एक अज्ञात पुरुष सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मृतक को आसपास के लोग भिखारी के रूप में जानते थे।
सूचना पाकर आनंदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और उसे तत्काल एन. आर. एस. मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी है।