देवास, 5 अप्रैल । केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को मध्य प्रदेश के देवास जिले के प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने ग्राम संदलपुर पहुंचकर गुजरात के बनासकांठा पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट में जान जवाने वालों लोगों के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे।

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने देवास जिले के प्रवास के दौरान सबसे पहले सबसे पहले कन्नौद में भाजपा के दिवंगत नेता रामप्रसाद यादव के घर पहुंचे। इसके बाद खातेगांव में भाजपा के दिवंगत नेता शंभुकुमार बाकलीवाल के परिजनों से मिले और अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद उन्होंने गुजरात पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट में जान गंवाने वाले पंकज सांकलिया के घर जाकर उनके माता-पिता से मुलाकात की। इसके बाद वे संदलपुर में इसी हादसे में मारे गए नौ लोगों के घर पहुंचे। उन्होंने गुजरात के बनासकांठा में हुए हृदयविदारक हादसे में असमय प्राण गंवाने वाले दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अपनों का असमय जाना जीवन नीरस कर देता है। इस दुखद हादसे ने हंसते, खेलते खुशहाल परिवारों को उजाड़ दिया। दुःख की इस घड़ी में परिजन स्वयं को अकेला न समझें, मैं सिर्फ सांत्वना देने नहीं आया हूं, बल्कि परिवार का सदस्य बनकर दुःख बांटने आया हूं क्योंकि दुःख बांटने से कम होता है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। विनम्र श्रद्धांजलि!