हावड़ा, 31 अगस्त । पश्चिम बंगाल के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रदीप मजूमदार की कार रविवार दोपहर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना हावड़ा में निबरा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 16 पर हुई। हालांकि, इस हादसे में मंत्री बाल-बाल बच गए हैं। घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को मंत्री डानकुनी से कोलकाता की ओर जा रहे थे। इसी बीच डोमजुर के निबरा में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 16 के कोलकाता जाने वाले लेन पर एक तेज गति से आ रही एक लॉरी ने नियंत्रण खो दिया और मंत्री प्रदीप मजूमदार की कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मंत्री की कार का पिछला हिस्सा मुड़ गया। मंत्री को तुरंत दुर्घटनाग्रस्त कार से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि फिलहाल उनकी सेहत ठीक है।