धलाई (त्रिपुरा), 22 दिसंबर । केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार काे त्रिपुरा के धलाई जिले में 668 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने ब्रू-रियांग समुदाय के लोगों से हदुकलाउ पारा ब्रू पुनर्वास कॉलोनी में मुलाकात की और उनके घर जाकर उनसे वार्ता भी की।
यहां सहकार से समृद्धि कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि त्रिपुरा में लंबे समय तक सत्ता में रहने वालाें ने ब्रू-रियांग समुदाय की तकलीफों को कभी समझा ही नहीं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनकी पीड़ा को समझा और उन्हें दूर करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 25 वर्षों से बेहद कठिन परिस्थितियों में जीवनयापन कर रहे 38,000 ब्रू-रियांग लोगों को पुनर्वासित कर उन्हें बेहतर जीवन प्रदान किया। साथ ही, राज्य में शांति बहाल करने के लिए तीन विद्रोही समूहों और ब्रू-रियांग समुदाय के साथ चार ऐतिहासिक समझौते किए।
केन्द्रीय मंत्री शाह ने कहा कि लोकतंत्र में आस्था रखने वाली सरकारें विकास का मार्ग प्रशस्त करती हैं। उन्होंने बताया कि ब्रू-रियांग समुदाय के लिए 900 करोड़ रुपये की योजनाएं न केवल बनाई गईं, बल्कि जमीनी स्तर पर लागू भी की गईं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस समुदाय को अन्य भारतीय नागरिकों के समान अधिकार देकर उनका सम्मान बढ़ाया। त्रिपुरा में विकास की गति को रेखांकित करते हुए शाह ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों के समय केवल 2.5 फीसदी लोगों को पीने का पानी उपलब्ध था, जबकि आज 85 फीसदी घरों में नल का पानी पहुंच रहा है। राज्य में स्कूल ड्रॉपआउट दर घटकर 3 फीसदी से नीचे आ गई है और नामांकन दर 67 फीसदी से बढ़कर 99.5 फीसदी हो गई है। उन्होंने कहा कि इनके अलावा मां त्रिपुर सुंदरी के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य जारी है, जिससे दुनियाभर के भक्तों के लिए दर्शन करना आसान होगा। अमित शाह ने त्रिपुरा सरकार और केंद्र सरकार के प्रयासों को जनकल्याण और विकास के लिए समर्पित बताया।