मेहसाणा, 02 मार्च। केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को मेहसाणा जिले की विजापुर तहसील के पिलवाई में भगवान गोवर्द्धननाथ के मंदिर में दर्शन-पूजन किया। केन्द्रीय मंत्री ने भगवान गोवर्द्धननाथ से आम जन की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर शाह के पुत्र और आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह समेत परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

भगवान गोवर्द्धननाथ के नवनिर्मित मंदिर की स्थापना प्रसंग पर वैष्णव सम्प्रदाय के डॉ वागिशकुमार महाराज कांकरोली नरेश भी मौजूद रहे। केन्द्रीय मंत्री शाह के साथ राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल, राज्य सभा सदस्य मयंक नायक, लोकसभा सदस्य हरिभाई पटेल, गिरीश राजगोर समेत वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।