amit

नई दिल्ली, 19 जनवरी । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए आंध्र प्रदेश पहुंच गए हैं। वे यहां आज विजयवाड़ा में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (एनआईडीएम) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) परिसर का उद्घाटन करेंगे। साथ ही एनडीआरएफ के 20वें स्थापना दिवस समारोह में भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और 200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

गृह मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि अमित शाह रविवार को तीन महत्वपूर्ण केंद्रों का उद्घाटन करेंगे, जिनमें एनआईडीएम का दक्षिणी परिसर, एनडीआरएफ की 10वीं वाहिनी और क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र (आरआरसी) सुपौल का परिसर शामिल है। साथ ही वे हैदराबाद में राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में एक नए शूटिंग रेंज का शिलान्यास करेंगे। इसमें पुलिस अधिकारियों को फायरिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें 10 लेन होगी और ये सभी मौसम में उपयोग किया जा सकेगा।