पश्चिम मेदिनीपुर, 26 अक्टूबर। जिले के केशियाड़ी थाना क्षेत्र के कुसुमपुर इलाके में रविवार दोपहर दो बजे करीब एक अज्ञात व्यक्ति का शव तालाब में तैरते हुए मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।
सूचना के अनुसार, कुसुमपुर इलाके के एक युवक ने अपने घर के पास स्थित तालाब में स्नान के दौरान शव को तैरते हुए देखा। इसके बाद वह डर के मारे अपने परिवार को सूचना दी। परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और इस घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी।
केशियाड़ी थाना की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए खड़गपुर महकमा अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य जांच के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस इस मामले में अज्ञात शन के कारण गहन जांच में लगी हुई है।
