अलीपुरद्वार, 1 मार्च । जिले के कुमारग्राम ब्लॉक के राधानगर इलाके में शुक्रवार सुबह पत्थर लदा एक डंपर अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया। घर खाली होने की वजह से बड़ी दुर्घटना टल गई।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार सुबह असम नंबर का एक डंपर पत्थर लेकर बारोबिशा की ओर जा रहा था।  राधानगर मोड़ कुलकुली ब्रिज इलाके में डंपर अनियंत्रित होकर सौरभ बर्मन के घर में घुस गया। हादसे के कारण एक घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलने पर बारोबिशा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद डंपर को अपने कब्जे में लिया।