जिनेवा, 10 नवंबर। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क को मध्य पूर्व की उनकी पांच दिवसीय यात्रा के दौरान इजरायल और फिलिस्तीनी क्षेत्रों का दौरा करने की अनुमति नहीं दी गयी है। यह जानकारी यूएनएचसीआर की प्रवक्ता रवीना शामदासानी ने शुक्रवार को दी ।
उन्होंने बताया कि तुर्क को इजरायल जाने की अनुमति नहीं मिली है , हालांकि वह इन क्षेत्रों में नागरिक समाज के प्रतिनिधियों से बात करने में कामयाब रहे।