नई दिल्ली, 03 जनवरी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और संस्थानों के प्राचार्यों को पत्र लिखकर अपने छात्रों को नशीली दवाओं और मादक द्रव्यों के सेवन के खिलाफ शपथ दिलाने को कहा है।

यूजीसी सचिव मनीष जोशी ने पत्र में लिखा है कि यह स्पष्ट है कि छात्र और युवा विशेष रूप से मादक पदार्थों के उपयोग के खतरे के प्रति संवेदनशील हैं, इस प्रकार वे इस अभियान के लिए प्राथमिक हितधारक बन गए हैं। एचईआई अपने संकाय, एनएसएस स्वयंसेवकों और छात्र क्लबों आदि के माध्यम से मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम पर नियमित हस्तक्षेप और गतिविधियों के माध्यम से परिसर और अन्य संभावित आसपास के स्थानों को संवेदनशील बनाने के लिए संस्थागत स्तर पर कार्रवाई कर सकते हैं।