उदयपुर, 16 मई । उदयपुर शहर के धानमंडी तीज का चौक क्षेत्र में गुरुवार रात नींबू के दाम को लेकर हुए मामूली विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। समुदाय विशेष के युवकों ने विवाद के कुछ देर बाद अन्य साथियों के साथ लौटकर सब्जी विक्रेता बाप-बेटे पर तलवार और लाठियों से हमला कर दिया। हमले में पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावर मौके से फरार हो गए। मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई। विवाद को लेकर सब्जी विक्रेता ने शाम को ही पुलिस को रिपोर्ट दी थी, तब आरोपित पत्थर मार कर गए थे, लेकिन पुलिस ने इसे हल्के में लिया और करीब ढाई घण्टे के बाद झुंड में आकर समुदाय विशेष के युवकों ने हमला कर दिया। आक्रोशित क्षेत्रवासी रात 2 बजे तक मौके पर रहे और शुक्रवार को सुबह से ही धानमंडी बाजार बंद रहा। तनाव को देखते हुए रातभर क्षेत्र में आठ थानों की पुलिस तैनात रही।

घटनाक्रम के अनुसार सूरजपोल निवासी राहुल राठौड़ तीज का चौक स्थित माहेश्वरी सेवा सदन के पास ठेला लगाकर सब्जी बेचता है। गुरुवार शाम समुदाय विशेष के दो युवक उसके ठेले पर नींबू खरीदने पहुंचे। नींबू के दाम को लेकर कहासुनी हुई, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने शांत करवा दिया। तब दोनों युवकों ने पत्थर भी मारा। इस घटना की रिपोर्ट राहुल ने धानमंडी थाने में तुरंत दी और यह भी बताया कि वे दुबारा आकर देख लेने की धमकी देकर गए हैं।

रात करीब 10 बजे वही युवक अपने अन्य साथियों को लेकर लौटे और राहुल व उसके पिता सतवीर (50) पर तलवार व लाठियों से हमला कर दिया। हमले में सतवीर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से एमबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार जारी है। हालांकि, अस्पताल में भी घायल को देर रात तक बेड मयस्सर नहीं हुआ, उसे स्ट्रेचर पर ही रखा गया।

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में व्यापारी रात को ही मंडी में एकत्र हो गए। गुस्साए लोगों ने मंडी में खड़े कुछ खाली ठेलों को आग के हवाले कर दिया।

सूचना पर एसपी योगेश गोयल, एएसपी उमेश ओझा सहित आठ थानों धानमंडी, सूरजपोल, भूपालपुरा, हाथीपोल, घंटाघर, अंबामाता, हिरणमगरी और प्रतापनगर की पुलिस को मौके पर तैनात किया गया। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।

घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में हमले के स्पष्ट फुटेज सामने आए हैं, जिनमें कुछ युवक हाथ में हथियार लिए पिता-पुत्र पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। एक युवक थप्पड़ मारते हुए भी रिकॉर्ड हुआ है।

हमले से नाराज सब्जी मंडी व्यापारियों ने शुक्रवार सुबह 8 बजे से धानमंडी, नेहरू बाजार, नाडा खाड़ा, देहली गेट चौराहा और बापू बाजार बंद करवा दिए। व्यापारियों की मांग थी कि हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी हो और मंडी क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद व्यापारियों ने दोपहर करीब सवा बजे बाजार खोलने पर सहमति जताई।

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि नींबू के दाम को लेकर विवाद हुआ था, जो बाद में हमले और तनाव में बदल गया। एड.एसपी उमेश ओझा ने बताया कि माहौल शांत है, व्यापारियों पर हमला करने वाले चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं दो नाबालिग हैं, जिन्हें डिटेन किया है। घटनाक्रम को लेकर व्यापारियों ने विरोध जताया था। समझाइश के बाद व्यापारियों ने दुकानें खोली हैं, बाजार खुला है। अन्य आरोपियों को भी सीसीटीवी फुटेज के जरिए चिह्नित कर गिरफ्तार किया जाएगा।

धानमंडी थाना अधिकारी रवींद्र सिंह ने बताया कि सब्जी विक्रेता सतवीर पर हमला करने के आरोप में धानमंडी के धोलीबावड़ी निवासी तौफिक (19) पुत्र एहसान मोहम्मद, गणेशनगर पायड़ा निवासी अनस हुसैन (20) पुत्र मुनव्वर, 80 फीट मल्लातलाई निवासी तसकीन खान (19) पुत्र मोहम्मद शाहिद, मुर्शीद नगर सवीना निवासी अरबाज हुसैन (25) पुत्र इशाक मोहम्मद को गिरफ्तार किया है, जबकि दो नाबालिग को डिटेन किया है। अन्य की तलाश जारी है। घायल सब्जी विक्रेता सतवीर के चेहरे, नाक पर चोटें हैं, उनकी हालत स्थिर है।

व्यापारियों में पुलिस की लापरवाही को लेकर भी आक्रोश है। उनका कहना है कि पुलिस धान मंडी तीज का चौक में दो पहिया वाहनों के चालान काटने के लिए तो खड़ी रहती है, लेकिन समुदाय विशेष के युवकों द्वारा वारदात करने के बाद रिपोर्ट देने के बावजूद मौके पर कोई भी पुलिस कर्मी तैनात नहीं किया गया, जिसके चलते आरोपिताें का दुस्साहस बढ़ा और उन्होंने बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। गौरतलब है कि इसी धानमंडी थाना क्षेत्र में कन्हैया कांड भी हुआ था और उसमें भी पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई थी। इस वारदात के बाद कन्हैया कांड और पुलिस की लापरवाही फिर से चर्चा में है।