कूचबिहार, 15 जनवरी । पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में मंगलवार रात दो युवकों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया। विवाद के दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर खून से लथपथ पड़े युवकों को स्थानीय लोगों ने देखा और तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान यूसुफ मियां और हसनुर रहमान के रूप में हुई है, जो भेटागुड़ी दो ग्राम पंचायत के उत्तर बालाडांगा इलाके के रहने वाले थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोनों आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे और उनके बीच किसी पुराने विवाद को लेकर झगड़ा हुआ। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। दिनहाटा के एसडीपीओ धीमान मित्रा ने बुधवार को बताया, “दोनों युवकों की मौत हो चुकी है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।” पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि हत्या की असली वजह क्या थी और इसमें और कौन-कौन शामिल हो सकता है।