सिलीगुड़ी, 28 दिसंबर । एनजेपी थाने की पुलिस ने आग्नेयास्त्र के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के नाम मोहम्मद फाइजर अली और अल्ताफ अली है। मोहम्मद फाइजर अली राजगंज का और अल्ताफ अली ठाकुरगंज का निवासी है। शनिवार को एनजेपी थाने की पुलिस दोनों आरोपित को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग करेगा।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, एनजेपी थाने की पुलिस ने शुक्रवार रात गुप्त सूचना पर कंठालबस्ती श्मशान घाट इलाके में अभियान चलाकर स्कूटी सवार दो युवकों को पकड़ा। तलाशी के दौरान उनके पास से एक आग्नेयास्त्र, तीन राउंड कारतूस और एक चाकू बरामद हुआ। पुलिस को शक है कि दोनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए निकले थे। एनजेपी थाने की पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।