कोलकाता, 8 अगस्त  ।

राजारहाट के नारायणपुर इलाके में गुरुवार रात एक ही परिवार के दो महिला सदस्यों की मौत और एक के गंभीर रूप से घायल होने की घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। प्राथमिक जांच में पुलिस को आशंका है कि भारी कर्ज और आर्थिक तंगी से परेशान होकर परिवार ने सामूहिक आत्महत्या की कोशिश की।

पुलिस के अनुसार, नारायणपुर के देवी पार्क इलाके के निवासी संजय डे अपनी पत्नी और सास के साथ रहते थे। कभी अच्छी आमदनी होने के बावजूद हाल के दिनों में वह गंभीर आर्थिक संकट में घिर गए थे। बताया जा रहा है कि बाजार में उन पर भारी कर्ज था। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि उन्होंने अपनी गाड़ी और घर बेच दिया और परिवार के साथ किराए के मकान में रहने लगे।

गुरुवार सुबह से तीनों को किसी ने नहीं देखा था। रात को पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। संदेह होने पर पुलिस को खबर दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो देखा कि संजय डे अचेत अवस्था में पड़े हैं, जबकि उनकी पत्नी और सास मृत पड़ी थीं। संजय डे को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। मृत दोनों महिलाओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि तीनों ने संभवत: नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या की योजना बनाई थी। हालांकि, दो की मौत हो गई और संजय डे किसी तरह बच गए। अब जांच अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उन पर इतना कर्ज कैसे चढ़ा और किन-किन लोगों से उन्होंने पैसा उधार लिया था। इसके लिए पड़ोसियों और अन्य रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना हाल ही में हुई टेंगरा कांड की याद दिलाती है, जिसमें दो भाइयों ने अपने परिवार के सदस्यों की हत्या कर खुदकुशी की कोशिश की थी। उस मामले की जांच अब भी जारी है।