गुवाहाटी, 17 जून । असम से हज करने गईं असम की दो महिलाओं की मक्का में मौत हो गयी है। तीर्थयात्री महिला के शव का अंतिम संस्कार सऊदी सरकार की देखरेख में मक्का में ही किया गया है। इस खबर महिला के परिवार में ईद की खुशियां मातम में बदल गयीं।
जानकारी के अनुसार हैलाकांदी जिलांतर्गत चंद्रपुर इलाके के लाला बाजार की सालेहा बेगम हज करने के लिए मक्का गई थीं। हज करने के दौरान रविवार को मक्का के मीनात में सालेहा बेगम अचानक बीमार पड़ गईं और इलाज के दाैरान उनकी मौत हो गई। इसके अलावा बरपेटा जिले के हाउली शहर के वार्ड नंबर 9 निवासी 54 वर्षीय जरीना बेगम 18 मई को अपने पति अबुल हुसैन के साथ असम से मक्का के लिए रवाना हुई थीं। परिजनों के मुताबिक हज के दौरान महिला के अचानक बीमार पड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला के शव का अंतिम संस्कार सऊदी सरकार की देखरेख में मक्का में ही कर दिया गया।