कोलकाता, 12 अगस्त । कलकत्ता हाई कोर्ट के सामने मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दक्षिण 24 परगना की दो महिलाओं ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। दोनों को तुरंत एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया।

जानकारी के अनुसार, ये महिलाएं दक्षिण 24 परगना के विष्णुपुर थाने के अंतर्गत आने वाले आमगाछिया क्षेत्र की रहने वाली हैं। इनका आरोप है कि जिस सहकारी समिति की वे सदस्य थीं, उस समिति ने उन्हें सदस्यता सूची से हटा दिया। यह समिति “आमगाछिया सृष्टि संघ प्राथमिक बहुउद्देशीय सहकारी समिति लिमिटेड” के नाम से 2017 में गठित हुई थी। इस साल हुए चुनाव के दौरान कई सदस्यों के नाम सूची से निकाल दिए गए थे, जिसमें ये दोनों महिलाएं भी शामिल थीं।

पीड़ित महिलाओं ने इस मामले में हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। डिविजन बेंच ने आदेश दिया था कि सदस्यता सूची दोबारा प्रकाशित की जाए, लेकिन आरोप है कि समिति ने अदालत के आदेश का पालन नहीं किया। साथ ही, महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि समिति ने लंबे समय से ऊंचे ब्याज का लालच देकर लोगों से पैसा लिया और अब वह राशि वापस नहीं कर रही है।

मंगलवार को इसी आक्रोश में महिलाएं हाई कोर्ट के सामने पहुंचीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अचानक एक महिला ने अपने बैग से केरोसिन की बोतल निकालकर अपने ऊपर डालना शुरू कर दिया। यह देखते ही वहां मौजूद लोग चिल्लाने लगे और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह महिलाओं को रोककर उनकी जान बचाई। मामले की जांच हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस कर रही है।——————–