खूंटी, 24 मई । खूंटी जिले के ग्रामीण इलाकों में जंगली हाथियों का आतंक कोई नई बात नहीं है, पर भोजन की तलाश में अब गजराज जंगल छोड शहरों की ओर रुख करने लगे हैं। इससे एक ओर जहां लोगों में हाथियों को देखने को लेकर कौतुहल है, वहीं दूसरी ओर शहरी क्षेत्र में हाथियों के प्रवेश करने से शहर के लोंगों में भय भी है।

खूंटी शहर से सटे बेलाहाथी गांव कें बगीचे में शनिवार को दो जंगली हाथी आ धमके। इसको देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। कुछ लोग तो हाथियों के बिलकुल निकट फोटो और सेल्फी लेने लगे। मामले की जानकारी मिलने पर वनन विभाग की टीम भी बेलाहाथी पहुंची और हाथियों को भगाने का प्रयास करने लगी। समाचार लिखे जाने तक दोनों हाथी बेलाहाथी गांव में जमे थे।