जलपाईगुड़ी,1 अक्टूबर। काम पर जाते समय मंगलवार को चाय बागान में काम करने वाली दो युवतियों की सड़क पर करंट लगने से मौत हो गई। घटना मॉल ब्लॉक अंतर्गत नेवड़ा बस्ती इलाके की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतकों की पहचान अलीशा उरांव (17) और राधिका उरांव (19) के रूप में की गई है। दोनों अलग-अलग चाय बागानों में काम करने जा रही थी।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, नेवड़ा बस्ती की रहने वाली दोनो युवतियां आज सुबह पिकअप वैन से चाय बागान में काम करने जा रही थी। इस दौरान सड़क पार करते समय लटक रहे बिजली के तार की चपेट में आने से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य युवती की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। स्थानीय निवासियों की शिकायत है कि कई दिनों से बिजली के तार सड़क पर लटक रहे हैं लेकिन बिजली विभाग की ओर से इसे हटाने की कोई कोशिश नहीं की गयी। उन्होंने आरोप लगाया कि हादसे के चार घंटे बीतने के बाद भी कोई तार हटाने नहीं आया। इस घटना के विरोध में स्थानीय निवासियों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।। सड़क जाम की खबर पाकर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।