
कोलकाता, 12 मई ।उत्तर कोलकाता के बड़तल्ला इलाके में स्थित एक वेश्यावृत्ति केंद्र में एक युवक को कमरे में बंद कर उसके एटीएम कार्ड से 1.30 लाख रुपये निकाल लेने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस घटना में शामिल दो यौनकर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, शनिवार को मुर्शिदाबाद के फरक्का निवासी एक युवक बड़तल्ला के सोनागाछी इलाके में गया था। पीड़ित युवक का आरोप है कि वहां उसे एक कमरे में ले जाया गया, जहां उसे जबरन बंद कर दिया गया और उसके साथ मारपीट की गई। आरोपित यौनकर्मियों ने धमकी दी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो उसके घरवालों को बता दिया जाएगा कि वह वेश्यालय आया था।
युवक ने बताया कि उसके पास नकद पैसा नहीं था, तो आरोपितों ने जबरन उसका एटीएम कार्ड ले लिया और उसे पिन बताने के लिए मजबूर किया। मजबूरी में उसने पिन नंबर दे दिया। इसके बाद रिंकी धाड़ा और राखी दास नाम की दो यौनकर्मियों ने उसके एटीएम से कुल एक लाख 30 हजार रुपये निकाल लिए।
पीड़ित युवक ने बताया कि पैसे निकालने के बाद उसे धक्का देकर कमरे से बाहर निकाल दिया गया। स्थानीय लोगों से मदद मांगने पर उन्होंने उसे पुलिस के पास जाने की सलाह दी। युवक ने बड़तल्ला थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों महिलाओं को पहचान कर गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या इस तरह की और घटनाएं भी अंजाम दी गई हैं या इसमें कोई और लोग भी शामिल हैं।