
सिलीगुड़ी, 11 मई। फूलबाड़ी में दो स्कूटी की टक्कर में महिला सहित तीन लोगों के घायल हो गए। घटना रविवार दोपहर सिलीगुड़ी संलग्न फुलबाड़ी बटालियन मोड़ इलाके में हुई। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, एक स्कूटी सिलीगुड़ी की ओर से आ रही थी जबकि दूसरी फुलबाड़ी की ओर से जा रही थी। तभी बटालियन मोड़ पर दोनों स्कूटी के बीच जोरदार टक्कर हो गई।टक्कर इतना जबरस्दत था कि दोनों स्कूटी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को बरामद कर फुलबाड़ी स्थित एक नर्सिंगहोम पहुंचाया। सूचना मिलने पर एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, खबर लिखे जाने तक घायलों के नाम और पहचान ज्ञात नहीं हो पाया है। एनजेपी थाने की पुलिस ने दोनों स्कूटी को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।