जालंधर 17 नवंबर। सीमा सुरक्षा बल ने नशा तस्करों की कोशिश को नाकाम करते हुए शुक्रवार को पंजाब के तरनतारन और अमृतसर जलों से दो ड्रोन तथा 550 ग्राम हेरोइन बरामद की।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में राज्य के तरनतारन जले के कलश हवेलियां गांव से एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इलाके में एक ड्रोन उपस्थिति के बारे में विशेष जानकारी मलने पर बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने कलश हवेलियां गांव के बाहरी इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया । अभियान के दौरान दोपहर करीब सवा बारह बजे कलश हवेलियां से सटे खेत से एक ड्रोन बरामद किया गया। बरामद ड्रोन एक क्वाडकॉप्टर (मॉडल – डीजेआई मैट्रिस आरटीके 300, मेड इन चाइना) है।
उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में दोपहर लगभग ढाई बजे बीएसएफ के जवानों ने सीमा बाड़ के आगे एरिया डोमिनेशन गश्त के दौरान जिला अमृतसर के गांव रतन खुर्द के पास एक खेत में संदिग्ध वस्तु देखी। क्षेत्र की विस्तृत तलाशी के दौरान बीएसएफ जवानों ने खेत से पीले चिपकने वाले टेप में लिपटी हुई 550 ग्राम हेरोइन का एक पैकेट और टूटी हुई हालत में एक ड्रोन बरामद किया। बरामद ड्रोन एक क्वाडकॉप्टर (मॉडल – डीजेआई माविक 3 क्लासिक, चीन में निर्मित) है।