हावड़ा, 24 जुलाई। जिले में बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो नाबालिगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा रात करीब 10 बजे अंदुल रोड स्थित कदमतला इलाके में हुआ।

पुलिस के अनुसार, तीन नाबालिग एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक लॉरी ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार तीनों सड़क पर गिर पड़े, जिसमें दो किशोर लॉरी के पहियों के नीचे आकर कुचले गए और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीसरे किशोर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसका इलाज अभी चल रहा है।

मृतकों की पहचान राज लस्कर और इरफान मोल्ला के रूप में हुई है, जबकि घायल किशोर का नाम शील्टू मोल्ला है। तीनों हावड़ा के सांकराईल थाना अन्तर्गत मानिकपुर गोड़ा बांध इलाके के निवासी थे।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लॉरी को जब्त कर लिया। सीसीटीवी फुटेज की मदद से लॉरी की पहचान कर चालक की तलाश शुरू की गई है। हादसे के बाद इलाके में काफी देर तक यातायात बाधित रहा।

पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दुर्घटना में लापरवाही किस ओर से हुई। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।