test सड़क हादसें में दो की मौत, छह घायल – OnkarSamachar

गिरिडीह, 4 सितंबर । जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुरुवार को दो अलग अलग सड़क हादसो मे दो लोगों की मौत हो गई और कई व्‍यक्ति घायल हो गए। पहली घटना मुफ्फसिल थाना इलाके के गिरिडीह डुमरी रोड में न्यू समाहरणालय के गेट सामने हुई। जिसमें एक अज्ञात चार पहिया वाहन बाइक सवार संजय दास को टक्‍कर मारकर फरार हो गया।  जिसमें दो लोगों की मौक़े पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक संजय दास तुरुकडीहा का रहने वाला था और पत्नी से मिलने वह अपने ससुराल जा रहा था। जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंच कर जांच मे जुट गई। हालांकि स्पष्ट नहीं हुआ है कि किस गाड़ी से संजय दास की मौत हुई।

वहीं दूसरी घटना जिले के बगोदर थाना इलाके में नेशनल हाईवे के समीप हुई, जहां सडक हादसे में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। घटना का कारण गाड़ी का टायर ब्लास्ट होना बताया गया है। घटना के बाद गाड़ी का चालक फ़रार हो गया। बताया गया कि एक्सयूवी गाड़ी में सात लोग सवार थे और सभी डुमरी से हजारीबाग के गोरहर जा रहे थे। इसी दौरान बगोदर थाना इलाके के हेसला के समीप टायर ब्लास्ट हुआ इससे गाड़ी पलट गई । इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसमें सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें तीन लोगों की स्थिति नाजुक है। सभी को हजारीबाग रेफर कर दिया गया । इधर, जानकारी मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर जांच में जुट गई । फिलहाल मृतक सहित किसी की पहचान नहीं हो पायी है, जबकि एक्सयूवी का चालक फ़रार होने में सफल रहा है ।