सिलीगुड़ी, 29 अप्रैल । सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र से एक सिविक वोलेंटियर सहित दो लोगों को 234 ग्राम मार्फीन के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में नक्सलबाड़ी के मल्लाबाड़ी निवासी श्याम लाल सिंह और नक्सलबाड़ी के कमलाजोत निवासी सहदेव बर्मन शामिल है। इनमें से श्याम लाल नक्सलबाड़ी थाने में सिविक वालंटियर के रूप में में कार्यरत है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना पर एसएसबी ने कार्रवाई करते हुए सोमवार देर रात नक्सलबाड़ी के बेंगाइजोत में बाइक जब्त बाइक पर सवार दो युवकों को पकड़ा। जब दोनों युवक की तलाशी ली तो उसमे पास से 234 ग्राम मार्फीन बरामद हुआ। दोनों युवक बाइक से नक्सलबाड़ी से पानीटंकी की ओर जा रहे थे। आगे की कार्रवाई के लिए एसएसबी ने दोनों आरोपित को नक्सलबाड़ी पुलिस को सौंप दिया है।

दार्जिलिंग जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण प्रकाश ने बताया कि दो युवकों को एसएसबी के जवानों ने मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। जिसमें एक सिविक वालंटियर है। दोनों आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

 

civic volunteer,  arrested  with 234 grams of morphine, 234 ग्राम मार्फीन के साथ सिविक वोलेंटियर सहित दो को पकड़ा