प्रिंस खान के दो गुर्गे गिरफ्तार

पलामू, 26 दिसंबर । मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के पंचमुहान के पास स्थित जेवर व्‍यवसायी गोल्ड हाउस दुकान के मालिक रंजीत कुमार सोनी से 20 दिसंंबर को गैंगस्टर प्रिंस खान की ओर से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने दो अपराधियों गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधियों के नाम मो नाजिम और मुर्तजा अंसारी है। दोनों के पास पु‍लिस ने हथियार और गोली बरामद की है। दोनों मेदिनीनगर के पहाड़ी मुहल्ला के रहने वाले हैं।

एसपी रीष्मा रमेशन ने शुक्रवार को जानकारी दी कि गैंगस्टर प्रिंस खान ने फोन और व्हाट्सएप के माध्यम से दुकान मालिक से एक करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की थी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मणिभूषण प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को कांग्रेस भवन के समीप नगर निगम के निर्माणाधीन भवन के पीछे छापामारी की गई, जहां से दो अपराधियों को हथियार और दो गोली के साथ गिरफ्तार किया गया।

वारदात के पहले दोनों ने दुकान की थी रेकी

गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में गैंगस्टर प्रिंस खान से मोबाइल फोन के माध्यम से संपर्क में रहने की बात स्वीकार की है। उन्होंने यह भी बताया कि सोना दुकान के आसपास दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग करने के लिए प्रिंस खान ने 22 दिसंबर को मो नाजीम के खाते में 24 हजार रुपये भेजे गए थे। दोनों अभियुक्त सोना दुकान के पास फायरिंग की योजना बना रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वारदात के पहले दोनों ने दुकान की रेकी भी की थी। सीसीटीवी कैमरे के वीडियो से इसकी पुष्टि हुई है।

अभियुक्तों ने यह भी बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद चतरा इंटरगंज क्षेत्र में भी कुछ लोगों के साथ मिलकर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करने का निर्देश प्रिंस खान ने दिया था। सोना व्यवसायी से रंगदारी के रूप में मिलने वाली राशि में से 20 प्रतिशत रूपए नाजिम को देने की बात कही गयी थी। नाजिम के खिलाफ 30 मई 2024 को मुरारी पांडेय पर गोली चलाने के मामले में मामला दर्ज किया गया था। वह मामले में जेल भी गया था। मुर्तजा ई-रिक्‍शा चलाता है और उसका घर का किराया अधिक बकाया हो जाने के कारण भुगतान करने के लिए नाजिम को मदद कर रहा था।

प्रिंस के संपर्क में ऐसे आया नाजिम

दरअसल, प्रिंस खान ने चतरा में प्रेम सिंह को जिस मोबाइल नंबर से रंगदारी के लिए धमकी दी थी, वह नंबर न्यूज के माध्यम से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। नाजिम ने उस नंबर को नोट कर प्रिंस खान से संपर्क किया था और रंजीत सोनी के बारे में जानकारी दी थी। इससे पहले रंजीत सोनी की गोल्ड हाउस दुकान से नाजिम ने इसी वर्ष जुलाई महीने में खरीददारी की थी। बिल पर रंजीत सोनी का मोबाइल नंबर था। नाजिम ने उस नंबर पर धमकी देने के लिए प्रिंस खान तक पहुंचाया था।

एसपी ने कहा कि न्यूज का वेरिफिकेशन करने पर प्रिंस खान का मोबाइल नंबर होने की पुष्टि हुई थी। प्रिंस खान और नाजिम के बीच बातचीत का कॉल रिकार्ड निकाला जा रहा है। हथियार गोली के अलावा लोहे की पाइप, सोना दुकान की पर्ची, घटना में इस्तेमाल कार (जेएच010बी 0857) और मोटरसाइकिल (जेएच01एफसी 8052) बरामद किया गया है।