चतरा, 13 जुलाई । चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थान पर आकाशीय बिजली गिरने से दाे महिलाओं की

माैत हाे गयी।

मृतकाें में लोवगड़ा गांव निवासी सुधीर सिंह की पत्नी अनिता देवी की मौत हुई है। वह खेत में काम कर रही थी। अचानक तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी माैत हाे गयी।

जबकि दूसरी घटना में एक अन्य महिला गीता देवी की भी मौत हो गई है। दोनों का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। परिजनाें का राे-राेकर बुरा हाल है।