अलीपुरद्वार, 20 मार्च । जिले के बंचुकामारी ग्राम पंचायत में डीमा नदी के तट से दो हिरण के सींग बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई।

बताया जा रहा है कि, स्थानीय लोगों ने गुरुवार दोपहर को डीमा नदी के पास हिरण के दो सींग पड़ा हुआ देखा। इसकी सूचना अलीपुरद्वार पुलिस थाने को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों सींग को अपने कब्जे में लिया। पुलिस और वन विभाग पूरे मामले की जांच कर रही है।

स्थानीय युवक सोमनाथ गांगुली ने बताया कि डीमा नदी में स्नान के दौरान उसकी नजर तट पर दो हिरण के सींग पर पड़ी। युवक ने कहा कि शायद पशु तस्करों ने यहां दोनों सींगों को छुपाकर रखा होगा। जिसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।