______005

जलपाईगुड़ी, 16 नवंबर । वाहन की चपेट में आने से दो हिरणों की मौत हो गई है। रविवार सुबह वन अधिकारियों को लाटागुड़ी और गोरुमारा जंगलों के बीच चालसा-

लाटागुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग-717 पर इन दोनों हिरणों का शव बरामद किया। दो वयस्क हिरणों में से एक सांभर और दूसरा बार्किंग डियर है।

वन विभाग के अनुसार, दोनों हिरणों के शव गोरुमारा चेकपोस्ट से लाटागुड़ी की ओर जाने वाली जंगल की सड़क पर बरामद किए गए है। हिरणों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए लाटागुड़ी प्रकृति अवलोकन केंद्र लाया गया है। वन विभाग को उनके शरीर पर लगी चोटों के आधार पर संदेह है कि किसी वाहन की टक्कर से उनकी मौत हुई है। ्गोरुमारा वन्यजीव विभाग के एडीएफओ राजीव दे ने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच की जाएगी कि किस वाहन ने दोनों हिरणों को टक्कर मारी है।