
गिरिडीह, 9 नवंबर । पुलिस ने आंगनबाड़ी अधिकारी बनकर गर्भवती महिलाओं को मातृत्व लाभ योजना की राशि दिलाने का फर्जी लालच देकर ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
रविवार को साइबर डीएसपी आबिद खान ने बताया कि गिरफ्तार शंकर वर्मा और धनुषधारी वर्मा जिले के बेंगाबाद के रहने वाले है। इनके पास से सिमकार्ड ,मोबाइल फोन , एटीएम कार्ड, आधार कार्ड सहित अन्य सामान जब्त किये गये है।
उन्होंने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपित बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली पर्यटक के समीप शहरपुरा जंगल में बैठकर साईबर ठगी कर रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर दोनों की गिरफ्तारी साईबर थाना प्रभारी रामेश्वर भगत के नेतृत्व में की गई हैं।
दोनों अपराधियों में से एक ने आईटी सेक्टर में लाखों का पैकेज छोड़कर साइबर के धंधे को अपनाया है। दोनों आलीशान घर में रहते है। महंगे वाहनों में घूमते है।





