अलीपुरद्वार, 07 दिसंबर। जिले में बंद दो चाय बागान दिसंबर में खुलने जा रहा है। जिससे श्रमिकों में ख़ुशी है।

बताया जा रहा है कि रायमाटांग चाय बागान 12 दिसंबर को जबकि कालचीनी चाय बागान 19 दिसंबर को खुलने जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, सिलीगुड़ी श्रमिक भवन में शुक्रवार को सभी श्रमिक संगठनों की उपस्थिति में द्विपक्षीय बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें चाय बागान खोलने का निर्णय लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष दुर्गा पूजा के दौरान अक्टूबर माह में एक-एक कर रायमाटांग और कालचीनी चाय बागान बंद हो गए थे। एक साल से अधिक समय के इंतजार के बाद आखिरकार दोनों बागान खुलने जा रहे हैं। इधर, चाय बागान खुलने की खबर आने के बाद श्रमिकों में खुशी का माहौल है।