
खूंटी, 30 नवंबर । जरियागढ़ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर रोड पेट्रोल पंप के पास गुरुवार को हुई सड़क दुघर्टना में घायल दो सगे भाइयों की इलाज के दौरान मौत हो गई। घायल शमशुद्दीन (48) की मौत रविवार को और उसके सगे भाई शुभान खान (50) की मौत शनिवार को हो गई। दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक अज्ञात पिकअप वाहन ने गुरुवार को स्कूटी सवार दोनों भाइयों को जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो गया। दुर्घटना में शमशुद्दीन और सुभान गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों भाइयों की मौत की खबर जैसे ही गोविंदपुर गांव पहुंची,पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।का माहौल छा गया। शोक में रविवार को ग्रामीणों ने स्वेच्छा से साप्ताहिक बाजार बंद रखा। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि फरार पिकअप चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाए और कैंची मोड़ पर सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।






