कोलकाता, 19 अगस्त। पश्चिम बंगाल के सुंदरबन इलाके में दो बांग्लादेशी नागरिकों के फर्जी पहचान पत्र बनवाकर भारत में रहने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा होते ही दोनों अपने घर छोड़कर फरार हो गए हैं।

पहला मामला संदेशखाली के बेरमजूर का है जहां बांग्लादेश से आए जलिल मोल्ला ने स्थानीय महिला से विवाह कर लिया। इसके बाद उसने अपने रिश्तेदार को पिता बता कर वोटर कार्ड बनवा लिया। इसी आधार पर उसने जमीन खरीदकर घर भी बना लिया। अब मामला सामने आते ही वह घर छोड़कर गायब हो गया।

दूसरा मामला हिंगलगंज का है जहां बांग्लादेश निवासी बेल्लाल गाज़ी ने फर्जी दस्तावेज़ों का इस्तेमाल कर फर्जी वोटर और आधार कार्ड बनवा लिया। इस मामले के उजागर होते ही वह भी घर से फरार हो गया।

स्थानीय पंचायत प्रधान परितोष विश्वास ने बताया कि दोनों मामलों की सूचना अधिकारियों को दी जाएगी। साथ ही फर्जी दस्तावेज़ों से नामांकन कराने वालों को मतदाता सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू होगी।