कोलकाता, 28 मई। उत्तर 24 परगना जिले के पानीहाटी हाउसिंग एस्टेट से पुलिस ने मंगलवार रात दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक बच्चा भी शामिल है। इस घटना को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया है।

घोला थाना क्षेत्र के विवेकानंद पार्क स्थित आशीर्वाद हाउसिंग के निवासियों ने आरोप लगाया कि अदिति पात्रा नामक महिला ने तीन महीने पहले हाउसिंग कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल पर एक फ्लैट किराए पर लिया था। दो नौकर और एक नौकरानी उसके साथ वहीं रहने लगे लेकिन अदिति ने आवास समिति के पास कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। दस्तावेज मांगने पर वह निवासियों के साथ दुर्व्यवहार करती थी। अदिति देवी कभी-कभी फ्लैट में नहीं रहती थीं। उस समय उस फ्लैट पर बहुत सारे अजनबी लोग आते थे।

मंगलवार शाम जब लोग फ्लैट में रहने वाले लोगों से दस्तावेज मांगने गए तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद निवासियों ने इसकी सूचना घोला थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजे का ताला तोड़कर फ्लैट में प्रवेश किया तो निवासी पुलिस को कोई संतोषजनक दस्तावेज नहीं दिखा सके। इसके बाद घोला थाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में एक पुरुष और एक महिला शामिल हैं। उनके साथ एक बच्चा भी है।

फ्लैट के मालिक ने बताया कि फ्लैट के निवासी मुझसे शिकायत कर रहे थे कि फ्लैट में रहने वाले लोग दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा रहे हैं। जिन लोगों को मैंने फ्लैट किराये पर दिया है, उनके अलावा कई अन्य लोग भी वहां रह रहे हैं। ये बात आज मुझे पता चली।

पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बांग्लादेशी नागरिक पानीहाटी कैसे पहुंचे।