मालदा, 29 मार्च । स्पेशल टास्क फ़ोर्स (एसटीएफ) ने तीन लाख रुपये की नशीली दवाओं के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के नाम लक्ष्मीकांत राय और रामप्रसाद सरकार हैं। दोनों मुर्शिदाबाद के गोदागरी इलाके के निवासी है।

सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना मिलने के बाद एसटीएफ की एक टीम ने मालदा टाउन स्टेशन संलग्न इलाके में छापेमारी कर दो युवकों को पकड़ा। जब युवकों की तलाशी ली तो उसके पास से एक किलो याबा टैबलेट बरामद हुआ। शुरुआती पूछताछ में एसटीएफ को पता चला है कि याबा टैबलेट को सिलचर से मुर्शिदाबाद ले जाया जा रहा था। वहां से इसे बांग्लादेश में तस्करी करने की योजना बनाई गई थी। जब्त याबा टैबलेट की अनुमानित बाजार मूल्य तीन लाख रुपये आंकी गई है। एसटीएफ ने जांच शुरू कर दी है।