सिलीगुड़ी, 05 नवंबर । लाखों रुपये कैश और ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपितों को खोरीबाड़ी महकमा के पानीटंकी चौकी की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम चंदन बर्मन और उप्पल दास हैं। दोनों थाना अंतर्गत इलाके के निवासी है।

सूत्रों के अनुसार, सोमवार देर रात गुप्त सूचना पर खोरीबाड़ी पानीटंकी चौकी की पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर पानीटंकी से संलग्न गौरसिंह जोत में चंदन बर्मन के घर पर छापेमारी किया। घर की तलाशी लेने पर पुलिस को तीन ग्राम ब्राउन शुगर और एक लाख 74 हजार रुपया कैश मिला। जिसके बाद पुलिस ने चंदन से गहन पूछताछ शुरू की।पूछताछ में उप्पल दास का नाम सामने आया।  पुलिस ने उप्पल को भी गिरफ्तार कर लिया।

दोनों आरोपितों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पानीटंकी चौकी की पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।