सिलीगुड़ी, 31 जुलाई । एनजेपी थाने की पुलिस ने फूलबाड़ी में अभियान चलाकर दो लोगों को भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान फूलबाड़ी के निवासी मोहम्मद अजिरुल और बिहार के ठाकुरगंज निवासी मोहम्मद इकबाल के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर एनजेपी थाने की पुलिस ने बुधवार देर रात अभियान चलाकर बिहार नंबर की एक स्कूटी को रोक कर तलाशी ली। इस दौरान स्कूटी की डिक्की से 100 ग्राम से अधिक ब्राउन शुगर बरामद हुई। जिसके बाद आरोपितों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। बताया गया है कि यह मादक पदार्थ बिहार के ठाकुरगंज से फूलबाड़ी लाया गया था। मादक पदार्थ का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग दो लाख रुपए है। एनजेपी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।