सिलीगुड़ी, 29 अप्रैल । एनजेपी थाने की पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम मोहम्मद रसूल और मोहम्मद अब्बास है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोमवार देर रात एनजेपी थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर फूलबाड़ी के गठमाबाड़ी इलाके में अभियान चलाया। इस दौरान स्कूटी लेकर फुलबाड़ी जा रहे दो युवक को पकड़ा। जब उसकी तलाशी ली गई तो स्कूटी से 100 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य लगभग तीन लाख रुपया आंकी गई है। एनजेपी थाने की पुलिस ने जिसके बाद आरोपितों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। एनजेपी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।