सिलीगुड़ी, 05 फरवरी । प्रधान नगर थाने की पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम शिवेन और बाबूलाल प्रसाद है।
सूत्रों के अनुसार, मंगलवार देर रात प्रधान नगर थाने की पुलिस ने दो युवकों को सिलीगुड़ी जंक्शन बस स्टैंड संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पाया। जब दोनों युवक से पूछताछ की तो पुलिस टीम को शक हो गया।
पुलिस टीम ने युवकों के बैग की तलाशी ली जिसमें प्रतिबंधित कफ सिरप की भारी संख्या में बोतलें बरामद हुई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनों को युवकों को गिरफ्तार कर लिया। प्रधान नगर थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।