सिलीगुड़ी, 11 जुलाई । स्पेशल टास्क फ़ोर्स (एसटीएफ) ने 15 हजार प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में उत्तर प्रदेश निवासी सत्येंद्र ठाकुर और मध्य प्रदेश निवासी अभिनव मिश्रा शामिल है। शुक्रवार को फूलबाड़ी संलग्न जोटियाकाली इलाके में एक मालवाहक वाहन से उक्त प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर फूलबाड़ी संलग्न जोटियाकाली इलाके में एक मालवाहक वाहन को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई। जहां मछली के भोजन की आड़ में छिपाए गए 150 कार्टूनों से लगभग 15 हजार बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया। कफ सिरप का बाजार मूल्य लगभग 1 करोड़ 20 लाख रुपये आंकी गई है। कफ सिरप उत्तर प्रदेश से कूचबिहार ले जाया जा रहा था। जिसके बाद वाहन के चालक और सहायक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपितों को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।