सिलीगुड़ी, 10 दिसंबर । टीन काट कर चोरी करने के आरोप में भक्ति नगर थाने की पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम रोशन बर्मन और हरेन दास है। आरोपितों से पुलिस ने 70 हजार रुपये चुराया हुआ सामान भी बरामद कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार को ईस्टर्न बाईपास इलाके में स्थित एक दुकान का टीन काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद दुकान के मालिक की तरफ से भक्ति नगर थाने में सोमवार को शिकायत दर्ज कराई गई। दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। गुप्त सूचना पर अभियान चलाकर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार रोशन बर्मन नामजद अपराधी है।