
खूंटी, 12 जुलाई । जिले के अड़की थाना क्षेत्र में दो माह पूर्व सायको थाना क्षेत्र के उबरू गांव निवासी सुखराम पूर्ति (23) नामक युवक की निर्मम हत्या मामले में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपितों में पूर्व में माओवादी घटनाओं में शामिल रहे अड़की के साके गांव निवासी जिदन हेंब्रम उर्फ हीरो (32) और पश्चिम सिंहभूम जिला के टेबो थानांतर्गत गोबाई गांव नेल्सन बोदरा (28) शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस के समक्ष हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए हत्याकांड को अन्य लोगों के साथ मिलकर अंजाम देने की बात बताई। इसके आधार पर पुलिस हत्याकांड में शामिल अन्य फरार आरोपितों की तलाश में जुटी है। यह जानकारी खूंटी एसडीपीओ वरुण रजक ने शनिवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी।
आपराधिक चरित्र का युवक था सुखराम
बताया गया कि मृतक सुखराम पूर्ति भी आपराधिक चरित्र का युवक था। उसके विरूद्ध जिला के मुरहू सायको और अड़की थाना में वर्ष 2015 से 2023 तक हत्या, आर्म्स एक्ट, 17 सीएलए एक्ट आदि संगीन धाराओं में 12 मामले दर्ज हैं। मृतक अफीम खरीद बिक्री के मामले में भी जुड़ा था। घटना के दिन 11 मई को आरोपितों ने उसे अफीम खरीदने का झांसा देकर अड़की के ग्राम तुबिल में बुलाया और अफीम खरीदने के लिए लाए गए पैसों को लूटने के बाद उसकी हत्या कर दी। इसके बाद साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को अड़की और बंदगांव थाना के सीमावर्ती गांव बंकमा के पास जंगल झाड़ी में फेंक दिया। पुलिस ने शव को 12 मई को बरामद किया था।
आरोपितों ने हत्या को दूसरा रूप देने और पुलिस को भ्रमित करने के उद्देश्य से उसका गुप्तांग भी काट कर अलग कर दिया था। शुरुआत में मृतक की पहचान नहीं हुई थी। कांड के उदभेदन के लिए खूंटी एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी में शामिल पुलिस अधिकारियों की ओर से गुप्त सूचना और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पूर्व में माओवादी घटनाओं में शामिल रहे आरोपित जिदन हेंब्रम को हिरासत में लेकर जब उससे पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया।
बताया गया कि गिरफ्तार आरोपित जिदन हेंब्रम उर्फ हीरो के विरुद्ध अड़की थाना में माओवादी घटनाओं से संबंधित एक हत्या और अवैध विस्फोटक, नक्सली पर्चा बैनर बरामदगी मामले में वर्ष 2020 और 2021 में दो अलग-अलग मामले दर्ज हैं। उक्त मामलों में उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भी भेजा गया था।
छापेमारी टीम में खूंटी एसडीपीओ के अलावा खूंटी अंचल के पुलिस निरीक्षक किशुन दास, अड़की थाना के सब इंस्पेक्टर सुधीर कुमार यादव और रोशन खाखा सहित सशस्त्र बल के अन्य जवान शामिल थे।