
कोलकाता, 11 मई ।पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय रक्षा बलों द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच पश्चिम बंगाल के हुगली जिले से दो व्यक्तियों को सोशल मीडिया पर भारत विरोधी टिप्पणियां करने के आरोप में शनिवार शाम को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान शेख शमशेर अली और सुकर अली सरकार के रूप में हुई है। शेख शमशेर अली को हुगली जिले के बालागढ़ से जबकि सुकर अली सरकार को पांडुआ से गिरफ्तार किया गया। इन दोनों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की बंगाल इकाई द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी। भाजपा की आईटी सेल ने सोशल मीडिया पर इनके पोस्ट का संज्ञान लिया, जिसमें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और भारतीय सैनिकों के खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिखी गई थीं।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और शनिवार को उनके घरों से उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
हुगली जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार सुबह बताया कि इन पर राष्ट्र विरोधी पोस्ट लिखने, लोगों को उकसाने, हिंसा फैलाने और देश की संप्रभुता को अस्थिर करने की कोशिश करने जैसे गंभीर आरोपों में मामला दर्ज किया गया है।
भाजपा के हुगली जिला संगठन अध्यक्ष सुरेश साव ने मीडिया से कहा, “जब पूरा देश भारतीय सैनिकों की बहादुरी की सराहना कर रहा है, तब ये लोग भारत विरोधी पोस्ट लिख रहे हैं। इनमें से एक ने तो यहां तक लिखा कि भारत को नष्ट कर देना चाहिए। ऐसे लोग उन आतंकियों से कम नहीं हैं जिन्होंने पिछले महीने पहलगाम में निर्दोष भारतीयों की हत्या की थी।”
इस मामले में तृणमूल कांग्रेस के बालागढ़ से विधायक मनोरंजन व्यापारी ने भी गिरफ्तारी का समर्थन किया और कहा, “राष्ट्र सबसे ऊपर है। किसी को भी ऐसी बातें कहने का अधिकार नहीं है जिससे देश की सेना या आम जनभावना को ठेस पहुंचे। पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ हमेशा सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।”